What is Micro Niche Blog
आज के समय मे हर कोई पैसा बनाना चाहता है और इस के लिए बहुत से लोग ऑनलाइन काम भी करते है वो Blogs बनाते है वेबसाइट्स Youtube channels पर इन सब में पैसे आने में टाइम लगता है क्योंकि आपका Blog एवं website Stablish होने में रैंक होने में समय लेगी पर अगर आप Micro Niche Blog बनाते है तो आप जल्दी ही earning करने लगेंगे।
Micro Niche Blog में आपको ज्यादा Content नही लिखना पड़ता है जैसे आप अपने रेगूलर ब्लोग्स पर लिखते है Micro Niche Blog में आपको कोई एक बड़े से टॉपिक का छोटा सा पार्ट ले कर उस पर Micro Niche Blog Article लिखना होता है
उसमे आपको बस एक टॉपिक को पकड़ के उसी के आस पास आर्टिकल लिखना होगा जिससे आपका Micro Niche Blog जल्दी रैंक हो जाये।
Micro Niche Blog Example
आपने बहुत सी वेबसाइट्स देखी होगी जो सिर्फ एक ही टॉपिक पर बनी होती है जैसे Fitness का Example ले लेते है Fintenss काफी बड़ा टॉपिक ही अगर आप इस पर लिखो गे तो लिखते रह जाओगे काफी कुछ आपको कवर करना पड़ेगा लेकिन Micro Niche Blog Example ले तो आप Fitness में सिर्फ एक चीज़ पर फोकस करे
आप एक टॉपिक लेले जैसे Fatloss ये आपका Micro Niche Blog Topic हो जाएगा अब आपको अपने सारे आर्टिकल fatloss के ऊपर ही लिखना है जैसे Fatloss Diet fatloss Food fatloss yoga etc. ऐसे टॉपिक ले जिसमे आपको Fatloss Keyword हो जिससे अगर कोई Fatloss Search करे तो आपका Micro Niche Blog गूगल के टॉप पेज पर आये। तो ये था एक छोटा सा Micro Niche Blog Example .
Table of Contents
How to Build Micro Niche Blog to Earn More Money in 2021
जैसा कि हम सभी को पता है विश्व मे Covid19 virus की वजह से हर चीज़ रुक सी गई है एवं लोग घर मे बंद हो कि रह गए है कोइ काम नही ना स्कूल ना कॉलेज तो हर कोई चाहता है कि घर बैठे कुछ Money earn की जाए
इस के लिए blogging सबसे अच्छा रास्ता है पर जल्दी Earning के लिए Mirco Niche Blogging best है इसमें आप बहुत सी micro niche blog बना के अच्छी खासी Earning कर सकते है Micro Niche Blog के लिए कुछ चीज़ें जरूरी है।
Web Hosting
आपको एक अच्छी Hosting service चहिये होगी जिस पर आप अपने niche blog website को होस्ट कर सके इस के लिए आप GoGaddy से Hosting buy कर सकते है।
Domain name
आपको एक domain Name की आवश्यकता पड़ेगी जो आपकी Micro niche का Address होगा या कहे नाम होगा Micro Niche Blog Domain name आप के टॉपिक में जो keyword है वो आप के Niche के Domain name में होना चाहिए।
Micro Niche blog Blue Print
Niche बनाने से पहले आपको एक Blue Print अपने Niche blog के लिए बनाना होगा जिसमें आपका सारा प्लान हो जैसे आप का Targeted Niche keyword आर्टिकल एवं Keyword research अच्छे से हो।
Keyword
ये सबसे Impotent चीज़ है आप का एक Right Keyword आपको लखपति बना सकता है इस लिए keyword बहुत Research कर के ही choose करे।
On page SEO
आप जब आर्टिकल लिख रहे है तो आप अच्छे से On page SEO करे keyword की stuffing अच्छे से करे आप इस के लिये tools की भी मदद ले सकते है।
Off page SEO
जब आप Micro niche blog बना ले पोस्ट कर ले तो आपको Off page seo पर ध्यान देना है आपको Backlinks बनाना है जिससे आपका DA PA अच्च्छा हो।
Google Adsense
आप Micro Niche Blog के लिए Adsense का approval ले जिससे आपकी earning हो।
Affiliate marketing
अगर आपका Micro Niche Blog चल गया एवं उस पर ट्रैफिक आने लगा तो आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड चीज़ों का Affiliate link भी लगा सकते है अगर आप Gadgets के बारे में Micro Niche Blog बनाये है तो आप Amazon का Gadgets का affiliate link लगा सकते है।
Paid Reviews
आप के Micro Niche Blog पर अच्छा ट्रैफिक आने पर Company आपसे Paid Reviews के लिए बोले गी जिससे आप अच्छा पैसा earn कर लेंगे आप।