Table of Contents
Most Profitable Blog Niche 2021
जब हम कोई ब्लॉग सूरु करते का सोचते है तो हमारे मन में सवाल आता है कि हम किस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये normally ब्लॉग में हम बहुत से Topics एक साथ कवर करते है जैशे अगर हम हेल्थ एंड फिटनेस ब्लॉग सुरु करते है तो हमे हर एक पॉइंट पर फोकस करना पड़ता है हमे A – Z Health and Fitness के विषय मे लिखना पड़ता है
टॉपिक बहुत बड़ा हो जाता है और हमे बहुत ही बड़ा एरिया कवर करने के लिए ज्यादा आर्टिकल लिखने पड़ते है पर Niche Blogging में ऐसा नही होता है इसमें हम किसी भी टॉपिक के एक छोटे से पार्ट को ही टारगेट करते है जैशे heath and fitness में हमे Diets Plans Exercise fat loss etc को कवर करना पड़ेगा
लेकिन अगर हम इसमे सिर्फ Fat Loss Keyword पर ही वेबसाइट बनाये जिससे हमें बहुत ज्यादा लिखना न पड़े और सिर्फ एक टॉपिक पर फोकस होगा तो आप के सारे आर्टिकल में वही कीवर्ड होगा जिससे आपकी वेबसाइट रैंक होने के चान्सेस बढ़ जाएंगे।
गूगल भी Niche Blogging की वेबसाइट्स को ही ज्यादा ऊपर रैंक करता है क्योंकि आपके Blog में सिर्फ एक ही keyword पर फोकस किया गयाहै। बस आपको कीवर्ड रिसर्च करना जरूरी है जिस पर ज्यादा CPC हो एवं जिसको लोग ज्यादा सर्च कर रहे हो।
How do I find Profitable blog niche?
इस के लिए आपको थोड़ा रिसर्च करना पड़ेगा की आप का Blog Niche क्या होगा ये आपके इंटरेस्ट एवं आपकी किसी विषय पर कितनी पकड़ है उस पर भी निर्भर करता है अगर आपको राकेट साइंस का पता ही नही है तो आप उस पर ज्यादा लिख भी नही पाओगे न आपका मन लगेगा ऐसे विषय पर इसलिए विषय अपनी पसंद का चुने जिसका आपको कमसे कम ज्ञान हो।
आप keyword Reserch के लिए Keywords Research Tools की मदद जरूर ले बहुत से आपको फ्री एवं बहुत से आपको पेड Tools मिल जायेंगे आप इन टूल्स की भी मदद ले सकते है।
- SEMrush
- Google keyword Planner
- Ubbersugguest
- Moz Keyword Explorer
- Keyword tools.io
- Soovle
- Ahrefs
आप इन paid एवं Free Keywords research Tools की मदद से अपनी पसंद के Keywords पर Profitable Blog Niche बना सकते है।
Profitable Blog Niche Keyword चुनते समय क्या ध्यान दे
कीवर्ड के विषय मे आपकी अछि पकड़ हो तथा आपका उस विषय मे इंटरेस्ट हो जिससे आप का मन लगे ब्लॉगिंग में।
Keyword select करते समय आपको ऐसे Keyword पर फोकस करना है जिसमे Monthly Searches ज्यादा हो जिससे आपके पास अच्छा खासा Traffic आ सके।
आपको पहले ये सोचना है आपको अपनी audience मीन्स traffic कहा से लेना है आपका फोकस किस Country पर है Country बहुत ज्यादा आपकी ब्लॉगिंग इनकम मे मैटर करती है।
अगर आप इंडिया को Focous कर के Blog Niche बना रहे हो तो इंडिया में Google Adsense बहुत कम CPC देता है परन्तु अगर आपका Blog Niche Europe एवं America जैसी Country के लिए है तो आपको अच्छा खासा CPC वहा मिलेगा।
Keyword चुनते समय आपको शार्ट नही Long tail Keywords पर फोकस करना है short Keywords स्टार्टिंग में रैंक नही कर पाएंगे क्योंकि आपकी Blog Niche न्यू होगी उसका DA PA कम होगा।
आप जो Domain Name लेगे वो आपके Blog Niche के टाइटल में आना चहिये जैशे Fat Loss अगर आपका Blog Niche है तो Domain में Fat Loss Keyword होना चहिये।