Off page SEO क्या है || Off page SEO कैसे करते है || हिंदी में
Pixabay License Free for commercial use || Image by Tumisu from Pixabay

Off page SEO क्या है || Off page SEO कैसे करते है || हिंदी में

Posted on

Off page SEO क्या है

 जिस तरह On Page SEO किसी आर्टिकल को गूगल सर्च इंजन में रैंक कराने में मदद करता है उसी तरह offpage seo काफी बड़ा रोल प्ले करता है बस ये बैकएंड में वेबसाइट के होता है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग का रिलेशन build करते है गूगल की नज़र में इसके लिए बहुत सी चीज़े करनी पड़ती है जिससे हमारे ब्लॉग की वैल्यू बढ़ जाती है हम Backlinks, Guest blogging, Serach engine submission, Directory submission,Social media marketing etc ये चीज़े हमे करनी पड़ती है अब हम one by one इन के बारे में जाने गे।

Backlinks

 ये नाम आपने बहुत बार सुनाहोगा ये backlinks हमे off page seo में सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ होती है इसमे हम अपनी वेबसाइट के लिंक्स को दूसरी वेबसाइट्स पर पोस्ट करते है वो comments में या किसी आर्टिकल के माध्यम से उस वेबसाइट में होनी चाहिए जिससे गूगल के crowl को ये adentifide करने में इजी होता है कि ये वेबसाइट आप की वेबसाइट को रेफर कर रही है जिससे आपकी डोमेन ऑथोडीटी बढ़ती है जिसे DA बोलते है।

Guest article

Guest article लिख कर Backlinks आप किसी दूसरी वेबसाइट्स से ले सकते है इस के लिए आपको दूसरी वेबसाइट से बात करनी होगी कि आप उसकी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करना चाहते है अगर वो आपको allow करता है तो आप एक अच्छा सा आर्टिकल लिख कर उसकी वेबसाइट पर पब्लिश करे एवं वहा से एक बैकलिंक पराप्त कर सकते है।

Social media

 आप अपने आर्टिकल को फेसबुक पर शेयर कर सकते है जिससे लोग आपकी वेबसाइट पर आए और लोगो को आप बोलो  लोगो को की वो आप के आर्टिकल को शेयर करे जिससे गूगल को लगेगा लोग आप के आर्टिकल को पसंद कर रहे है जिस वजह से लोग आपके आर्टिकल को शेयर कर रहे है।

Quora Question & Answers

Quora Question & Answers आप quora.com  पर जा के लोगो को हेल्प कर सकते है वहा आप के आर्टिकल से रिलेटेड Question के रिप्लाई कर के यूजर को अपनी वेबसाइट पर invite कर सकते है वहा आप छोटे छोटे आर्टिकल लिख सकते है और वहा बैकलिंक बना सकते है और उस लिंक से ऑडियंस आपकी वेबसाइट पर विजिट भी करेगा।

Search Engine Submission 

 आप अलग अलग सर्च इंजन पर अपनी वेबसाइट को सबमिट कर सकते है गूगल के अलावा बहुत से सर्च इंजन है जहाँ आप अपनी वेबसाइट्स को सबमिट कर सकते है एवं वहा से आर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते है  कुछ सर्च इंजन के नाम नीचे है आप वहा वेबसाइट सबमिट कर सकतें है-

  • Yahoo
  • Bing
  • Yandex
  • Duckduckgo
  • Baidu

इन सर्च इंजन पर आप वेबसाइट को सबमिट कर के अच्च्छा ट्रैफिक ला सकते है और इन पर आप आसानी से रैंक करा सकते है अपने पोस्ट को।

Printrest Pins

 आप यहा पर अपना एक account बना के उस पर रेगुलर पोस्ट कर इस वेबसाइट पर भी अच्च्छा खासा ट्रैफिक आता है आपको Printrest पर अपने आर्टिकल के बोर्ड बना लेने हैं कैटेग्रिरी कि साथ और उसी से रिलेटेड आर्टिकल उसपर पोस्ट करें एक तो वह से आपको बैकलिंक मिल जायेगा और वहा से ट्रैफिक भी आपको मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *