On page SEO क्या है || On page SEO कैसे करते है || हिंदी में
Pixabay License Free for commercial use || Image by Gerd Altmann from Pixabay

On page SEO क्या है || On page SEO कैसे करते है || हिंदी में

Posted on

On page SEO क्या है 

On page SEO ये बहुत ही इम्पोर्टेन्ट चीज़ है आर्टिकल लिखते हुए हमें बहुत सी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ेगा आप कुछ भी कहानी की तरह नही लिख सकते है आपको अपने प्लान किये हुए कीवर्ड को बीच बीच मे ऐड करना होगा जिससे गूगल को उसे findout करने में प्रॉब्लम न हो Google Algorithms किसी  भी यूजर के सर्च को कीवर्ड्स और बहुत से फैक्टर्स है जिन के बेस पर रिजल्ट शो करता है वो कुछ चीज़ें ये है-

Article Title

 में आपका प्लान किया हुआ कीवर्ड होना चिये जिससे गूगल तो समझने में आसानी हो और टाइटल बहुत ज्यादा बड़ा न हो गूगल की गाइडलाइन्स के मुताबिक ही हो वरना वो रैंक नही करेगा।

Article size

 आपका आर्टिकल जितना ज्यादा बड़ा एवं मीनिंगफुल होगा उतनी जल्दी रैंक करेगा कोशिस करे आपका आर्टिकल 1000 शब्दो से ज्यादा का ही हो और न टॉपिक हो जिससे कि यूजर को समझने में आसानी हो ये नही की बड़ा करने के लिए घुमा फिरा के लिखे On Topic आर्टिकल को लिखना है।

Keyword placement

आपने कीवर्ड decide कर लिया अब उसे आर्टिकल में place करने की भी लिमिट होती है ये नही कि आप 50 बार उसे यूज़ कर ले आर्टिकल की लेंथ के ऊपर होता है कि कितनी बार आप कीवर्ड को प्लेस कर सकते है 1000 वर्ड्स के आर्टिकल में 9 बार आप कीवर्ड यूज़ कर सकते है उससे ज्यादा बार करोगे तो Google Algorithms समझ जाएहा आप मिसयूज़ कर रहे हो कीवर्ड्स का।

Images एवं पिक्चर 

Images का काफी बड़ा रोल होता है ए आर्टिकल को रैंक कराने में और रीडर को भी आर्टिकल समझने में वा देखने मे अच्च्छा लगता है आर्टिकल से रिलेटेड इमेजेज को अपने आर्टिकल में ऐड करे बहुत ज्यादा इमेजेज भी ना लगाये जिससे कि आर्टिकल में टेस्ट कम और इमेजेज ज्यादा दिखे।

Slug (URL)

Slug जो आपके आर्टिकल का यूआरएल होगा उसमें आपका कीवर्ड होना चाहिए जिससे गूगल अल्गोरिथम को समझने में आसानी हो ।

Meta Description

 ये जब आपकी वेबसाइट एवं ब्लॉग गूगल के पेज पर शो करता है तो Title के निचे एक छोटा सा डिस्क्रिप्शन होता है जिससे यूजर समझ सके अछि तरह से समझ सके कि आर्टिकल में क्या है Meta Discription में आपका कीवर्ड starting में होना चाहिये।

Internal Link

आप के आर्टिकल में आप की ही वेबसाइट का ककी एक लिंक होना चाहिए जैशे इस आर्टिकल में हम चाहे तो टॉप 5 कीवर्ड प्लानर टूल्स को इंटरनल लिंक कर सकते है अगर हमारे ब्लॉग में कोई इससे रिलेटेड पोस्ट होगा तो उसका लिंक यहा दे देंगे।

External link

आप के आर्टिकल मे किसी दूसरी वेबसाइट का लिंक भी होना चाहिए जैशे इस आर्टिकल में हम चाहे तो गूगल कीवर्ड प्लानर को यहा पर उसका वेबसाइट लिंक ऐड कर के एक्सटर्नल लिंक बना सकते है।

Plagiarism Chacker

आर्टिकल में आपके Plagiarism नही होना चाहिए आपका आर्टिकल यूनिक होना चहिये आप अगर कही से कुछ कॉपी कर के आर्टिकल में ऐड करे गे तो गूगल को पता चल जाएगा और गूगल कॉपी कंटेंट को टॉप पर कभी रैंक नही करता है इस लिए आप किसी आर्टिकल से आईडिया ले कर लिख सकते गई लेकिन उसको कॉपी नही कर सकते है इसलिए आर्टिकल लिखने के बाद उसे Plagiarism Chacker में जरूर चेक करे जिससे आप sure हो जाये कि आपका आर्टिकल यूनिक है कुछ टूल्स के नाम नीचे दे रहा हु वहा आप Plagiarism Check कर सकते है-

  • Small SEO Tools
  • Duplichecker
  • Plagiarism Detector
  • Quetext

अगर आपको SEO की कम knowledge है और आपकी वेबसाइट or ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आप एक SEO Tool को as pluggin अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में ऐड कर सकते है जिससे वो आपको गाइड करेगा कि किसतरह आपको अपने आर्टिकल में कीवर्ड प्लेस करना है कितनी बार करना है टाइटल meta discription internel लिंक्स एवं एक्सटर्नल लिंक्स के बारे में इंडीकेट करेगा ज्यादा तर ब्लॉगर पोस्ट के seo के लिए ऐसे plugin का इस्तेमाल करते है

जिससे वो आपको इंडीकेट करती है कि आपका आर्टिकल कहा रॉंग है अगर आप सही करो गे तो वो हर सही चीज़ के आगे ग्रीन टिक कर के इंडीकेट करेगा की आपने ये लाइन या चीज़ सही लिखी है या ये आप के आर्टिकल में है अगर नही है तो रेड टिक शो करे गा अगर आप उस के मुताबिक चीज़ों को सही करते हो और सारे टिक ग्रीन होते है तो ज्यादा तर चांसेस है कि आपका आर्टिकल थोड़े टाइम में रैंक कर जाएगा।

ये कुछ plugin एवं टूल्स है जिनकी हेल्प से आप अपने आर्टिकल का On page SEO कर सकते है कुछ फ्री है एवं कुछ पेड है फ्री में आपको लिमिटिड कीवर्ड्स मिलेंगे जिसे Focous कीवर्ड्स कहते है पर अगर आप बिगनेर हो तो आप फ्री seo टूल्स से सीख सकते हो ये कुछ टूल्स है जिनको आप Try कर सकते है-

  • Yoast SEO
  • All in one SEO pack

और भी बहुत से Plugin है जिनको आप इस्तेमाल कर सकते है पर मेरा suggestion है आप Yoast SEO को पहले यूज़ करे ये आपको एक आसान तरीके से आईडिया देगा कि SEO होता कैशे है जब आप सीख जाओ गे तो फिर आप बिना इसकी हेल्प के ही एक परफेक्ट SEO फ़्रेंडली आर्टिकल लिख लोगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *