Table of Contents
Search Engine Optimization
Search Engine Optimization का उपयोग हम जब कोई website एवं ब्लॉग बनाते है तो उसमे आर्टिकल लिखते है तो उस आर्टिकल को गूगल के पहले पेज पर रैंक करने के लिए उस आर्टिकल को SEO फ्रेंडली लिखते है क्योकि अगर आर्टिकल में हम SEO का इस्तेमाल नही करेगे तो वो गूगल सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगा | इस लिए हम किसी भी आर्टिकल को लिखने के लिए SEO का इस्तेमाल करते है
Keyword Research
किसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले हमें KEYWORD RESEARCH करना पड़ता है कीवर्ड रिसर्च से हमें उस कीवर्ड के बारे में आईडिया हो जाता है Keyword Difficulty पता चल जाती है जिससे हमें गूगल पर रैंक करने का आईडिया हो जाता है इस लिए अगर आप नए ब्लॉगर है तो आपको keyword difficulty कम देख कर कीवर्ड सेलेक्ट करना चहिये | इस के लिए आप कुछ कीवर्ड रिसर्च टूल्स की मदद ले सकते है
- Ahrefs Keyword Explorer.
- Google Keyword Planner.
- Long Tail Pro.
- Keyword Tool.
Artical Topic
आपने कीवर्ड रिसर्च कर लिया पर आपको ध्यान देना है की जो टॉपिक आप सेलेक्ट कर रहे है उसकी आपको अच्छी जानकारी होनी चहिये एवं आपका उसमे अच्छा Knowledge होना चहिये ऐसा ना हो की आप उस टॉपिक को सेलेक्ट कर ले जिसकी आपको जानकारी ना हो जिस कारण आप आर्टिकल को सही से नही लिख पायेगे |
ON-Page SEO
जब हम आर्टिकल लिखते है तो कुछ बातो का हमें ध्यान देना पड़ता है जिससे कोई आर्टिकल SEO फ्रेंडली हो एवं वो गूगल पर जल्दी रैंक कर सके |
- Internal Backlinking- इसमें हम अपने आर्टिकल को अपने ही किसी दुसरे आर्टिकल से लिंक करते है जिससे गूगल को पेज इंडेक्स करने में आसानी हो |
- Keyword Stuffing – इसमें हम कीवर्ड को आर्गेनिक तरह से आर्टिकल में यूज़ करते है जिससे ज्यदा चांस हो हमारे आर्टिकल का गूगल में रैंक करने का |
OFF-Page SEO
off Page SEO करते समय हमें बस कुछ चीज़े है जिन पर ध्यान देना है जैशे
1- हमें दूसरी website पर backlinks बनाने है
2- social media पर हमें अपनी website का पेज बनाना है
3-Youtube Channel से भी हम ट्रैफिक अपनी website पर भेज सकते है