Search engine optimization SEO | On-page, Off Page SEO हिंदी में
Pixabay License Free for commercial use || Image by chetan kotadiya from Pixabay

Search engine optimization SEO | On-page, Off Page SEO हिंदी में

Posted on

Search engine optimization || SEO

Search Engine Optimization अगर आपकी कोई वेबसाइट है और उस पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको अपने आर्टिकल का SEO करना पड़ेगा । गूगल से ही ज्यादा तर ट्रैफिक आता है और ट्रैफिक लाने के लिए आप को अपने आर्टिकल को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करवाना पड़ेगा और इसमें आपकी मदद करता है SEO जिसकी मदद से आप गूगल के टॉप पेज पर रैंक कर सकते है बस आपको कुछ बेसिक चीज़ों का ध्यान देना है 

  • Keyword research 
  • On page Seo
  • Off page Seo

 

  • Keyword Research  आर्टिकल लिखने से पहले आपको एक ऐसा कीवर्ड चाइये होगा जिस पर कम compition हो और आपका आर्टिकल उस पर रैंक कर जाए इस के लिए आपको वो कीवर्ड सर्च करना पड़ेगा इसमे आपकी मदद कीवर्ड रिसर्च टूल्स कर सकते है कुछ कीवर्ड रिसर्च टूल्स फ्री होते है और कुछ पेड होते है उसमें आप सर्च कर के अपनी पसंद का कम मुश्किल कीवर्ड सर्च कर के आर्टिकल लिख सकते है नीचे कुछ टूल्स है फ्री एंड पेड आप उनको रिसर्च के लिए यूज़ कर सकते है।
Search engine optimization || SEO
Pixabay License
Free for commercial use || Image by Wokandapix from Pixabay

Free Keyword planner tools

  • Google AdWords: keyword planner
  • Google
  • Ubersuggest
  • Word tracker scout
  • Word stream free keyword tool

Paid keyword planner tools

  • SEMrush
  • Ahrefs
  • Kwfinder
  • Serpstat
  • Answer the public

 

इन टूल्स की मदद से हम Low Compitition keywords प्लान  कर सकते है एवं हम दूसरी वेबसाइट्स के कीवर्ड्स को भी इनकी मदद से analyse कर सकते है कीवर्ड का मंथली सर्चेस CPC और keyword Difficulity भी देख सकते है जिससे कि हमे एक सही कीवर्ड प्लान करने में हेल्प करेगा।

On Page SEO

On Page SEO इसमें जब हम आर्टिकल लिखते है तो हम उस आर्टिकल में हम इंटरनल एवं एक्सटर्नल Backlinks का ध्यान रखते है एवं Keyword placement का सब से ज्यदा ध्यान रखा जाता है | On page SEO में Heading एवं पिक्चर के टाइटल एवं Atl Text () का ध्यान रखा जाता है |

Search engine optimization SEO | On-page, Off Page SEO हिंदी में
Pixabay License
Free for commercial use || Image by Peter Ortner from Pixabay

Off Page SEO

Off Page SEO इसमें हम Backlinks Create करते है दूसरी website से एवं directory submission sites पर लिंक्स क्रिएट करते है | website की DA एवं DA के लिए ये काफी जरूरी होता है| सोशल मीडिया पर भी हम अपने आर्टिकल को शेयर करते है जिससे की लोग आर्टिकल पढ़े एवं website पर ट्रैफिक बढे |

Search engine optimization SEO | On-page, Off Page SEO हिंदी में
Pixabay License
Free for commercial use || Image by Firmbee from Pixabay

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *