Table of Contents
Top High CPC Blogging Niches That Will Make Money
Niche तो बहुत से है जिसपर हम ब्लोग्स बनाते है और अछि earning भी करते है लेकिन कुछ Blogging Niche keywords ऐसे है जिनका CPC (Cost-per- Click) बहुत ज्यादा होता है अगर वो keywords US एवं Europe में रैंक कर जाते है तो आपको बहुत अच्छी earning हो जाएगी। बाहर जो ads की cost है वो google ज्यादा करता है जिससे हमारा Commission काफी अच्छा हो जाता है
अब Question ये है कि इन keywords में ऐसा क्या है कि इसमें ज्यादा इनकम होती है वो हम आपको आगे बताएंगे पहले आप High CPC Blogger Niche देख ले जो कि ये है-
Health and Fitness
इस के बारे में ऊपर हम बात चुके है लेकिन ये High CPC क्यों है ये जानते है देखिए जब हम गूगल पर किसी भी Blog पर जाते है तो हमे उससे रिलेटेड Ads दिखाए जाते है Google को लगता है
हम Health and Fitness के ब्लॉग पर है तो हम वहा से कुछ Buy कर सकते है और गूगल में जो Companies अपने Ads Run करा रही होती है वो चाहती है कि Targeted Audience को ही उन के प्रोडक्ट दिखे इस लिए उन के Ads Health and Fitness वाले Blogs पर दिखते है जिसके लिए गूगल उनसे अच्छे charges लेता है।
Insurance
अगर आपके ब्लॉग का Niche Insurance है और आपकी वेबसाइट US में रैंक करती है तो आप बहुत ही ज्यादा Earn कर लेंगे लेकिन आपका ब्लॉग US के Insurance के ऊपर हो आप थोड़ा research कर के वहा की वेबसाइट बना ले वहा के Insurance के Law एवं Rules के बारे में आपको उस मे Per Click $5 से $100 तक मिल सकते है
अब आप सोचे गे इतना ज्यादा क्यों तो इसकी वजह है US में Insurance काफी Costly होता है अगर आप के ब्लॉग से कोई जा के कोई Insurance policy Buy करता है तो कंपनी को अच्छा मुनाफा होता है इस लिए गूगल ज्यादा चार्ज करता है इस Keyword के लिए।
Technology and Gaming
इस Niche पर भी अच्छा CPC मिलता है Blog को क्यों कि रोज़ बहुत से मोबाइल फ़ोन लैपटॉप Gagtes games मार्किट में आते है उनको ज्यादा से ज्यादा sale हो इस लिए Technology वाले Blogs पर ही उनके Ads google Display करता है।
अगर लोग टेक्नोलॉजी वाले blog पेर जाते है इसका मतलब ये होता है वो कुछ ढूंढ रहे है वो कुछ भी हो सकता है मोबाइल लैपटॉप कुछ भी तो गूगल ऐसे ads Technology वाले ब्लोग्स पर ज्यादा show करता है।
Profitable Blog Niche List 2021
- Photography
- Travel
- Food and Recipes
- Fashion
- Parenting
- Fitness
- Writing
- Insurance
- Finance
- Lifestyle
- Business Ideas
- Make money Online
- Search Engine Optimization
- DIY
- WordPress developer