What happens when you get a DMCA notice

What happens when you get a DMCA notice

Posted on

What happens when you get a DMCA notice

जब कोई Copyright Owner अपने कंटेंट को आपकी वे साइट पर देखेगा तो वो आपको मेल करेगा कि वो कंटेंट हटा लो अगर आपने ऐसा नही किया तो वो आप के Hosting Provider एवं ISP Provider को DMCA Takedown नोटिस भेजेगा इससे आपकी वेबसाइट Ban भी हो सकती है या आपकी website को seaech Engine से Remove किया जा सकता है। क्यों कि नोटिस आपके Search Engine को भी भेजा जा सकता है।

What is a DMCA complaint

जब कोई copyright Owner को लगेगा आपने उसके Content को कॉपी किया है या उसका कुछ पार्ट यूज़ किया है तो वो दमक Takedown नोटिस आपको आपकी Hosting Company को एवं आपके Internet Service Provider को भेजेगा। इसी को DMCA Complain बोलते हैं।

How to send a DMCA Takedown Notice

आप सिर्फ 4 स्टेप्स में DMCA Takedown Notice भेज सकते है।

  • Take screenshots of the Infringing Website
  • Locate the Website’s Host (ध्यान रहे वेबसाइट USA में host हो क्योंकि DMCA law USA की ही होस्टिंग Companies पर ही लागू होता है)
  • Determine the copyright Agent
  • Draft your Takedown Notice

इस के अलावा और भी बहुत से Solutions है जैसे

  • आप वेबसाइट Owner से Request कर सकते है वो वहा पर आपको Credit दे।
  • आप वेबसाइट Owner से पैसे की Demand कर सकते है
  • आप एक Attorney  को hire कर के उस के खिलाफ CopyRight का केस कर सकते है।

DMCA Ignored Hosting kaun use karta

Google Search Engine बहुत सी ऐसी websites है जिनको वो promote नही करता ना ही उनके ads Show करता है क्यों कि वो DMCA law को break करते हैं एवं नार्मल Webhosting Companies ऐसी वेबसाइट की complain आने पर Hosting Suspend कर देते है तो ऐसी websites के Owners DMCA Ignored Hosting को use करना पसंद करते है कुछ ऐसी वेबसाइट्स है जो DMCA Ignored Hosting यूज़ करती है।

  • Movies Websites : movies एक copyright content होता है अगर उसको किसी नार्मल web hosting पर वेबसाइट्स बना के पब्लिश किया गया तो वो websites जल्दी ही Ban हो जाएगी एवं web hosting Suspend हो जाएगी इस लिए ज्यादा तर movies Web sites DMCA Ignored Hosting यूज़ करती है
  • Casino Websites : casino websites Gambling को बढ़ावा देती है एवं ऐसी वेबसाइट्स पर Government एवं Google की नज़र होती है नार्मल Web Hosting Provider अगर Government वेबसाइट Owner के बारे में इनफार्मेशन चाहे गी तो वो मना नही कर सकते इस लिए ऐसी वेबसाइट्स DMCA Ignored Hosting ही यूज़ करती है।
  • Adult Content : इस प्रकार के कंटेंट जो कि illegal है ऐसी वेबसाइट्स को कभी भी Ban कर के इनके Owner को Arrest किया जा सकता है इस लिए ये लोग DMCA ignored hosting पर ही भरोसा करते है जिससे इनकी privacy बानी रहे।

 

DMCA Ignored Countries

अब आप सोचते होंगे ऐसे कौन से देश है जो इस तरह की वेबसाइट्स को allow करती है तो हम ऐसे 7 देशो के बारे में आपको बताते है-

  • The Netherlands
  • Luxembourg
  • Bulgaria
  • Russia
  • Hong Kong
  • Singapore
  • Malaysia

ये देश USA के copyright act को नही मानते है इस लिए यहा DMCA Complains को ignore कर दिया जाता है।

 

Does DMCA apply outside US?

इसका जवाब है NO क्योंकि DMCA United State Of America के Copyright लॉ का पार्ट है ये सिर्फ उन वेबसाइट्स पर लागू होता है जो America में Hosted होती है एवं वहा के कानून के कारण उनको इस law का पालन करना पड़ता है।

 

Why is the DMCA important

DMCA  का जो Aim था कि copyright Owener एवं User के जो Digital Content हो चाहे वो Movies’ music, Article etc जो भी हो उनको कॉपी होने से बचना था अगर DMCA ना होता तो लोग एक दूसरे के Content को यूज़ कर रहे होते और कोई कही Complain नही कर पाता इस लिए DMCA की बहुत इम्पोटेंस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *