what is Black Hat SEO Technique

what is Black Hat SEO Technique

Posted on

what is black hat SEO Technique

अगर कोई ब्लॉगर एवं Company अपनी वेबसाइट को जल्दी से जल्दी Google Search Engine पर Rank करवाना चाहती है तो वो White Hat SEO से ज्यादा Black Hat SEO पर ध्यान देती है और वो अपने ब्लॉग एवं website पर कुछ Google की Guidelines को Violate कर के Black Hat SEO की मदद से अपनी वेबसाइट को रैंक कर लेते है इस के लिए वो कुछ Techniques की मदद लेते है जो निम्नलिखित है –

Keyword Stuffing 

Google किसी भी वेबसाइट को रैंक करने के लिए उस के keywords को देखता है और उसी के बेस पर वो रिजल्ट शो करता है उसकी गाइडलाइन्स के मुताबिक आपको एक अच्छा content लिखना है एवं उसमे Keywords की Stuffing करनी है जिससे उसे पता चल सके कि ये पोस्ट actually में है किस लिए वो Keywords से ही रिजल्ट शो करता है एक आइडियल 1000 शब्दो के article में गूगल कहता है आप 9 से 10 बार keyword यूज़ कर सकते हो वो भी Natural तरह से ये नही की बस कीवर्ड्स ही भर दो लेकिन Black Hat SEO में वो आर्टिकल को ऐसा लिखते है कि उसमें Keywords भरे रहते है उनका कोई sense भी नही बनता है वो बस गूगल को चकमा दे कर अपने पेज को रैंक करवाना चाहते है ।

Unrelated Meta Description 

आप जब गूगल पर search करते है कुछ तो जो resultes आते है उन के Title के नीचे उनका Meta Description लिखा होता है बहुत से लोग उसे रीड कर के ही Post पर जाते है लेकिन उनको वहा वो चीज़ नही मिलती जो लिखा होता है वो User को Fool बनाते है जैसे आपने सर्च किया फ्री मूवीज कहा देखे तो वो लोग ऐसा Meta Description लिखते है जैसे कि फ्री में मूवी देखे एक दम फ्री जब कि वहाँ आप जाओगे तो ऐसा कुछ नही होगा बस आपको गोल गोल पोस्ट में घुमाए गे कामकी आपको चीज़ नही मिले गी।

Catching Post Title 

Black Hat SEO इसमे लोग टाइटल ऐसे इस्तेमाल करते है जो उन के Article से मैच नही करता है वो बस Keywords Stuffing के लिए ऐसे Titles यूज़ करते है जिससे Audience उसपर क्लिक करे एवं उनको उसका फायदा मिले ।

Doorway and Gateway  Article 

इसमे ब्लॉगर आधा अधूरा आर्टिकल लिखता है एवं उसमे बस Keywords भरे रहते है जिससे कि पोस्ट रैंक हो जाये अगर आप  ऐशे आर्टिकल रीड करेगे तो आपको आईडिया हो जाएगा कि ये Black Hat SEO यूज़ कर के article लिख रहा है।

Duplicate Content 

इसमे ब्लॉगर दूसरे के Content को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करता है और वो अलग अलग लोगो के content को copy paste करता है जिससे उसे ranking मिल जाये लेकिन गूगल जल्दी ही ऐसी पोस्ट को पकड़ लेता है और वो कभी टॉप pages पर रैंक नही होती है।

Bulk backlinks 

जो वेबसाइट्स Black Hat SEO करती है वो OFF Page SEO करती है तो बल्क में Backlinks बनाने लगती है backlink किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत Important होता है इसी से गूगल को आईडिया होता है कि आपकी कितनी वेबसाइट्स रेफर कर रही है । इसी चीज़ का फायदा उठा कर वो लोग ढेर सारी Backlinks बना लेते है लेकिन अब गूगल इन चीज़ों को जल्दी ही पकड़ लेता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *